प्रेम वाली शायरी
बादल चाँद छुपा सकता है, आकाश को नहीं,
में सारी दुनिया को भूल सकता हु लेकिन आपको नहीं!
मेरी दुनिया तू से है मेरी हर सांस तू से है,
तेरे लिए लड़की जानू दुनिया से इतना इश्क तुझसे है!
सामने बैठे रहो दिल को करारा आयेगा,
देखो तुम्हें प्यार ही प्यार आयेगा!❣️
दिल तो आपने कब का लुट लिया
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,❣️
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!🌹
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!
लव यू।
करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं !
मोहब्बत वाली शायरी
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम अच्छे से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम सभी दुख को भी हराएंगे।
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे प्यार में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
दो सपने जो बिलकुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का!
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सबको सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते ही दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद।
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है,
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है।
तेरा इश्क सागर जितना गहरा,
है डूब गया तो निकल ना पाऊं,
बस मन करे तैरता रहूं और,
चाह कर भी किनारे ना आऊं।
जब से तुझे देखा है,
दिल बस एक ही बात बोलता है,
चुराके दिल मेरा गोरिया चली।
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती,
अगर आपकी दिल जीतने की,
अदा इतनी प्यारी ना होती।
मोहब्बत कब किससे हो जाए,
इसका अंदाजा नही होता,
यह वह घर है जिसका कोई दरवाजा नही होता।
चलो आज तुम पर थोड़ा प्यार ❣️ जता दूँ,
तुम मेरी हो बस मेरी हो,
ये दुनिया को बता दूँ।
दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो
अगर मोहब्बत सच्ची हो
तो एक दूसरा का साथ मिल ही जाता हैं।
हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते,
बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं।
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की मुस्कान हो तुम,
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम,
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम।❣️
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो,
मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना।
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है,
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है।
नसीब वालो को मिलते हैं फिक्र करने वाले,
मेरा नसीब देखों मुझें आप मिल गए।
लव यू।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया,
तुमसे ही शुरू और तुम पर ही खत्म होती है।
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है,
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है।
पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे,
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे,
होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर,
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे।
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये लव,
तेरी हर फरमाइश के बाद।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है।
Prem Wali Shayari
मोहब्बत ❣️ की भी देखों ना,
कितनी अजीब कहानी है,
जहर तों पिया मीरा ने,
फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं।
रख लो छुपा के किसी दिल के कोने में,
यही तो प्यार है एक दूसरे के बाहो में होने में।
आँखें खुलीं तो जाग उठीं मेरी हसरतें तमाम,
उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में!
ये मेरा इश्क औरो जैसा नहीं,
अकेले चाहता है पर तू ही रहेगा!❣️
इस तरह से दिल प्यार कर उसको,
कोई दरिया था पार कर गया उसको,
गहरे समंदर का अन्दाज गलत निकला मेरा,
मै डूब ही गया और बेकार कर गया खुदको।
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद,
अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद।
जाने लोग मोहब्बत ❣️ को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है!
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो!
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
प्यार पर शायरी दिल की गहराइयों से निकलती है, जो सच्चे प्यार को बयां करती है। सच्चा प्यार करने वाली शायरी में भावनाओं का अनोखा संगम मिलता है।
प्यार एक ऐसा एहसास है जो दिल की गहराइयों को छू जाता है। उस एहसास को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है। आइए, इस प्रेम की गहराई को महसूस करते हैं और कुछ बेहतरीन शायरियों का आनंद लेते हैं।
तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चेहरे से दिल का हाल समझ ले❤।
कम खूबसूरत लोगों का प्यार
बहुत खूबसूरत होता है♥️।
मनचाहा प्यार पाने के लिए,
चाहना भी मन से पड़ता है।
प्यार में एहसान नहीं,
हक जताया जाता है।
नया नया प्यार होने पर शायरी
प्यार ♥️ कितना है तुमसे पता चलता है!
तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम ♥️,
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब,
भी तुमको ही चाहेंगे!
ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है,
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार ♥️ है!
प्यार है तो जाएगा कहां,
कितना भी दूर रहो,
रहेगा वहीं हो तुम जहां!
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी!
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको!
प्रिय दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको आज का लेख पढ़कर मज़ा आया होगा। अगर आपके पास अपनी कोई हिंदी वाली प्रेम शायरी है, तो हमें खुशी होगी कि आप इसे नीचे टिप्पणी अनुभाग में हमारे साथ साझा करें। आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।