दोस्तों, रिश्ते हमारी ज़िंदगी में अहम भूमिका निभाते हैं, एक पारिवारिक रिश्ते ही है जो हमे आपसी सहयोग प्रदान करते हैं और अनोखे बंधन को बढ़ावा देते हैं। हम कई तरह के रिश्तों का अनुभव करते हैं, जैसे भाई-बहन, जीवनसाथी, माता-पिता और दोस्तों के साथ। आज हम खूबसूरत शायरी शेयर करेंगे जो इन प्यारे रिश्तों के ऊपर लिखी गयी है।
रिश्तों के ऊपर शायरिया
बहुत से रिश्ते इतने खास होते है,
दूर रहकर भी खास होते है।
रिश्ते कभी बाजारों में नहीं बिकते,
और खामोश रिश्ते ज्यादा दिन टिकते नहीं।
कुछ रिश्ते ऊपर बनते है कुछ रिश्ते ‘लोग’ बनाते है,
वो लोग बहुत ख़ास होते है जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते है।
अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े,
तो समझ लो कि वो रिश्ता कब का टूट चूका है।
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वो है जो सच्चे दिल से निभाना जाता है।
हजारों से रिश्ता रखना कोई कमाल नहीं,
पर सच्चे रिश्ते को निभाना बेमिसाल है।
अपना लो जो जैसे है उसको वैसे ही,
अपने रिश्तों को निभाना आसान होगा।
कुछ दिल के रिश्ते सरेआम नही होते,
सिर्फ महसूस किए जाते हैं, परन्तु उनके नाम नही होते।
प्यार भरे रिश्ते हर जगह पाये जाते हैं,
पर ये ठहरते वही हैं जहाँ विश्वास भरा हो।
जिंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते।
आपका रिस्ता कितना अनमोल हैं, आपको समझा नहीं सकते।
समझौतों की भीड़ में टूटे ज्यादातर रिश्ते,
हम इतना झुके कि आखिर में हमारे घुटने टूट गए।
रिश्ता दिल से निभाना चाहिए, शब्दों से नहीं,
और “नाराजगी” बातों में होनी चाहिए, दिल में नहीं।
रिश्तों में कभी कभी हाथ छूङाने की ज़रूरत नहीं पड़ती,
लोग साथ रह कर भी बिछङ जाते हैं।
हम अकेले ही चलना पसंद करते है रास्तों पर,
ना जाने मतलबी लोग क्यों हाथ पकड़ लेते है।
दो चेहरों का बोझ मत उठाओ,
मन न मिले तो हाथ मत मिलाओ।
धोकेबाज़ दुनिया में जिया नहीं जाता,
बेवफाओं से अब प्यार किया नहीं जाता।
मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर दिखाते हैं,
दिल में जहर और जुबान से प्यार भरसाते हैं।
अक्सर रिश्तों मे जिद को पकडे रखने से,
हाथ और साथ दोनों छूट जाते है।
रिश्ते बनाओ तो उनको दिल से निभाओ,
वर्ण भूल के भी किसी की लाइफ में आ आओ।
रिश्तों मे कभी दरार ना आने दे,
क्योंकि रिश्तों की दरार को भरने के,
लिए जिन्दगी छोटी पड़ जाती हैं।
लोग कहते है, कोई किसी का नहीं होता,
मतलबी दुनिया में वही लोग साथ छोड़ जाते है।
जो रिश्ते झुठ और चालाकी के बल पर टिके होते है,
उनको टूटने में जायदा देर नहीं लगती।
मतलबी रिस्तो पर शायरी
मतलब तो इंसान के चेहरे पर साफ दिख जाती है,
हमे तो बस भरोसा करने की गलती हो जाती है।
मतलबी लोगो की मीठी बातें,
तो सिर्फ दिखावा है,
आप भी उन्हें आजमालो,
धोखा ही मिलेगा वाला है।
लोग इतने भी मतलबी नहीं होते हैं,
जब मतलब के नहीं होते,
तब लोग बुरे लगने लग जाते है।
मतलबी लोग भी ना जाने कैसे,
अपना मतलब निकल लेते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए,
प्यारे से रिश्ते को भी भुला देते है।
रिश्ते की सिलाई, अगर भावना से हुई है,
तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है।
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है,
लालच से चल रही दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।
यहाँ सब मतलब की यारी है,
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है,
लोग रिस्तो को भूल जाते है,
बस समय बुरा आने में याद आते है।
भुला देंगे तुम्हे भी, जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने का वक्त तो दीजिये।
इस दुनिया ने सिर्फ मतलब के लिए ही आज़माया है,
मतलब निकल जाने के बाद, अजनबी बनकर ठुकराया है।
इस लेख में मैंने आपको प्यारे रिस्तो के ऊपर शायरी प्रदान करने का प्रयास किया है जिसे आप किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने पर विचार करें।