True Love Romantic Pyar Bhari Shayari
दिल की हर धड़कन में तुम मोहब्बत की तरह समाये हो
हमने जब भी साँस ली है सिर्फ़ तुम ही तुम याद आये हो!
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!
शायरी लव रोमांटिक 2 line
कैसे कहूँ कि मुझे बस एक से प्यार है,
आपकी नजरों में तो हमें पूरी दुनिया दिखती है।
प्यार करके प्यार को बदनाम मत करना,
तुम अगर मेरी हो अभी तो जीवन भर मेरे नाम ही रहना।
तुम जो तिरछे नजरें से, मेरे दिल से बात करते हो,
साफ-साफ क्यूँ नहीं कह देते हो, तुम मुझसे प्यार करते हो।
मोहब्बत होता है बड़े ज़ालिम,
यह जान कर भी, हमें बेइंतहान मोहब्बत है आपसे।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न अगर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
ज़माना कैसी है ये मत देख,
जिस दिन तेरी साँसे थमी तो फिर इस ज़माने में हम भी नहीं।
अब तो मैं अपनी किस्मत से नाराज हूँ,
आपसे मिलाने में इतनी देर क्यूँ कर दी।
प्यार न करने की सोच बना रखा था,
आपसे मिलते हैं इस सोच को भुला रखा है।
दिल की बात कैसे कहे शायरी
शायरी प्यार को और भी गहरा और मधुर बना देती है। इसके जरिए आप अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं:
दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं,
अपने दिल के हर राज से परदा उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं,
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं।
प्यार जितना खूबसूरत होता है,
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी आप हो।
आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमियां,
इस कदर तेरे दिल का धड़कन बन जाऊँ।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला,
करो भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है,
खुदा कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
रोमांटिक शायरी
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
ना होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते💘 हो तुम।
जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो,
ऐसी मुलाकात करनी है।
आपके साथ हे दिल का साहिल,
आपका प्यार है दिल की मंजिल,
आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,
आप मिल जाओ तो इस दिल को,
और नहीं कुछ करना हासिल।
सुर्ख गुलाब सी तुम हो ज़िन्दगी के बहाव सी तुम हो,
हर कोई पढ़ने को बेकरार पढ़ने वाली किताब सी तुम हो।
चाँदी सोना एक तरफ़ तेरा होना एक तरफ़,
एक तरफ़ तेरी आँखें जादू टोना एक तरफ़।
सौ दिल अगर हमारे होते खुदा कसम,
सब के सब तुम्हारे होते।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें तुम से हमें प्यार बहुत।
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
लब जो तेरे मेरे लबों से मिल रहे हैं,
यूँ समझो ये धरती, ये अम्बर फिर एक हो रहे हैं।
दिल के करीब लाने वाली शायरी
यह शायरी उस खास पल को याद करती है जब आप पहली बार मिले थे।
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही।
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है!
Romantic Shayari For Girlfriend In Hindi
ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं !
सरहद नहीं हम जो सिर्फ
लकीरों में मिलेंगे,
हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं
दिल के हर कोने में मिलेंगे।
कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है!
सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं!
दिल में तेरी चाहत है
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है!
कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम मोहब्बत करते हो।
इतने सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।